सरायकेला-खरसावां : चांडिल डैम कॉलोनी में एक जुलाई को 21 वर्षीया विवाहित महिला आरती गोप की हत्या के दस दिनों के बाद भी मुख्य आरोपी मृतका की सास, ननद एवं उसके जीजा की गिरफ्तारी नहीं होने पर मृतका के माता-पिता और डैम कॉलोनी के लोग सोमवार को चांडिल थाना पहुंचे तथा थाना प्रभारी सनोज चौधरी से सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस को छान-बीन के दौरान आरती गोप के द्वारा लिखा गया चिट्ठी मिला है । जिसमे आरती गोप ने अपने उपर हुए ज्यादती एवं जुल्म की सारी बातें लिखी है। बावजूद पुलिस मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। मृतका आरती गोप
के माता- पिता ने चांडिल में झामुमो के बरिष्ठ नेता सुखराम हेम्ब्रम से मिले तथा अपने बातों को रखा। परिजन ने सुखराम हेम्ब्रम को ज्ञापन सौंपकर आरती गोप की हत्या में शामिल लोगों को गिरफ्तारी करने की मांग की है। परिजन ने सुखराम हेम्ब्रम से कहा कि आपकी पार्टी की सरकार है । आपसे लोगों को न्याय की उम्मीद है। सुखराम हेम्ब्रम से आश्वासन दिया कि इस संबंध में वे पुलिस पदाधिकारियों से बात करेंगे। 2 जुलाई को आरती गोप की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने उसके पति रंजीत गोप को जेल भेज चुकी है।