जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के डॉक्टर ने पंचायती राज झारखंड के प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर पदस्थापित पत्नी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए उसपर अपनी हत्या कराने का आशंका जताई है। एमजीएम अस्पताल के एनेस्थीसिया विभाग के डॉ. अभिजीत कुमार शर्मा ने प्रेसवार्ता आयोजित कर अपनी पत्नी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उसने पंचायती राज विभाग झारखंड सरकार में प्रोजेक्ट मैनेजर में पदस्थापित उसकी पत्नी मिनी रानी शर्मा पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने एवं हत्या करवाने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
2001 में हुई थी शादी
डॉ. अभिजीत कुमार शर्मा के अनुसार उनका विवाह 2001 में हुआ था। 2004 से 2007 बीच उनसे एक बेटा और एक बेटी हुई । उसके बाद से ही उसकी पत्नी तरह-तरह के आरोप लगाकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगी। इस बीच 2011 से 2019 के बीच वह पांच बार घर छोड़कर चली गई। इसी दौरान 2019 में पत्नी ने रांची न्यायालय में पति के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए तलाक की अर्जी दे डाली और फिर अपनी बेटी अशिता शर्मा को लेकर घर वापस नहीं लौटी।
2019 से रहती है अलग
डॉ. अभिजीत जब भी पत्नी से मिलने रांची के डोरंडा स्तिथ आवास जाते थे तो उसे मारपीट कर भगा देती थी। अभिजीत ने पत्नी की इस व्यवहार को लेकर जानकारी प्राप्त करनी शुरू की। यह पता चला कि उसकी पत्नी मीना उंचे पद पर आसीन होने के लिए आईपीएस, आईएएस, माफिया और कई बड़े व्यवसायियों से उसने संबंध बना रखा है।
पत्नी को बताया मानसिक रूप से बीमार
पत्नी के आचरण पर शंका जताते हुए कहा कि वह मानसिक रूप से बीमार हैं । जिसका संबंध रखने वाले लोग उसका गलत उपयोग कर रहे हैं और उनके बहकावे में आकर वह तलाक देना चाहती है। इसके लिए उनकी हत्या भी करा सकती है। पत्नी के साथ संबंध रखने वाले कुछ लोगों ने कई बार जान से मारने की धमकी भी दी है। इधर डॉ अभिजीत के पुत्र कुमार आर्यन शर्मा भी अपनी मां के व्यवहार से दुखी है। उसका कहना है कि उसकी मां खुद उससे और उसकी बहन अशिता से मिलने नहीं देती है। वह अपनी मां के साथ ही रहना चाहता है । फिलहाल डॉ. अभिजीत अपने पुत्र के साथ टेल्को में रहते हैं और अपनी पत्नी को भी साथ रखना चाहते हैं।