जमशेदपुर : जुगसलाई में रजक समाज के नवनिर्मित सामुदायिक भवन का ताला कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया है। इस दौरान भवन को भी क्षति पहुंचाया है। इसकी जानकारी भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विमल बैठा को मिलने पर वे जुगसलाई पहुंचे थे और वस्तुस्थिति से अवगत हुए। इसके बाद जुगसलाई में एक बैठक का भी आयोजन समाज की ओर से किया गया। जुगसलाई रजक समाज के अध्यक्ष गोपाल प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक हुई। निर्णय लिया गया कि असामाजिक तत्वों के विरोध में कानून का सहारा लिया जाएगा । जो भी भवन को नुकसान पहुंचाने का कार्य करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा । बिमल बैठा ने भी कहा कि यह काफी गंभीर मामला है। इसके बाद समाज की ओर से जुगसलाई थाने में भी घटना की लिखित शिकायत की गई। साथ ही असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग समाज की ओर से की गई है।
मौके पर ये थे मौजूद
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित हुए श्री गोपाल प्रसाद , नंदलाल रजक, संजय कुमार रजक, ओम् प्रकाश रजक, गणेश रजक, पिंटू रजक, किशोरी रजक, मुकेश रजक, बिजय रजक, दुखु रजक आदि मौजूद थे।