जमशेदपुर : रेलवे की ओर से कई यात्री ट्रेनों में अब जेनरल टिकट पर भी रिर्जवेशन कोच में यात्रा करने की अनुमति दे दी गई है। यह सुविधा पूरे देश भर में नहीं बल्कि सिर्फ जयपुर, जोधपुर, अजमेर और बीकानेर रेल मंडल में ही दी गई है। इसके तहत 44 पैसेंजर ट्रेनें और डीएमयू में यात्रा करने की सुविधा दी गई है। बाकी जगहों पर इसकी सुविधा रेल यात्रियों को नहीं दी गई है।
बाकी रेल यात्री होंगे उपेक्षित
सिर्फ जयपुर, जोधपुर, अजमेर और बीकानेर के यात्रियों को ही इस तरह की सुविधा क्यों दी जा रही है। अब रेल यात्री जानना चाह रहे हैं। यात्रियों का कहना है कि इस तरह से रेलवे को बाकी के रेल यात्रियों को उपेक्षित नहीं करनी चाहिए। अगर सुविधाएं लागू करनी है तो सभी जगहों पर एक जैसी होनी चाहिए।