जमशेदपुर : कोरोना वैक्सनेशन की तैयारी को लेकर टास्क फोर्स गठित किया गया है और टीम के लोगों के साथ गुरुवार को डीडीसी परमेश्वर भगत ने एक बैठक की। बैठक में वैक्सिनेशन के लिए प्राप्त मशीन और अन्य उपकरण के अधिष्ठापन के लिए आधारभूत संरचना निर्माण पर चर्चा की गई। पुराना सीएस कार्यालय स्थित भंडार गृह में मशीन और उपकरण रखने का निर्णय लिया गया है। वहीं चिकित्सा संस्थानों से स्वास्थ्य कर्मचारियों का अभी तक डिटेल उपलब्ध नहीं कराया गया है। इस विषय पर थाना स्तर पर सूची उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए धालभूमगढ़, बहरागोड़ा और डुमरिया के सीडीपीओ को सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। शहरी, जुस्को, निकाय और ग्रामीण क्षेत्रों में जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला पंचायती राज पदाधिकारी और प्रखंड के पदाधिकारी की ओर से सूची उपलब्ध कराने का काम किया जाएगा। इसके बाद प्रखंड स्तर पर वैक्सिनेशन कराने का निर्णय लिया गया है। बैठक में एसडीओ नीतीश कुमार सिंह, डीआरडीए के निदेशक सौरभ कुमार सिन्हा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, सीविल सर्जन डॉ. आरएन झा, सहायक मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साहिर पाल, डीआरसीएचओ डॉ. बीएन ऊषा, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. एके लाल आदि मौजूद थे।