जमशेदपुर : विधायक सरयू राय का कहना है कि एमजीएम अस्पताल में आज बेहतर परिवेश बनाने की जरूरत है। सिर्फ अस्पताल का निरीक्षण करने और फटकार लगाने से ही सबकुछ ठीक नहीं हो सकेगा। इसके लिए यह देखना होगा कि पहले क्या निर्णय लिया गया था। उसे पूरा किया गया है या नहीं। अगर नहीं लागू किया गया है कि पहले उसे ही क्यों न पूरा किया जाए। सरकार के मंत्री, स्वास्थ्य सचिव और डीसी के साथ सीएस भी अस्पताल का निरीक्षण करते हैं, लेकिन अस्पताल में कोई बदलाव क्यों नहीं आ रहा है। सिर्फ खराब व्यवस्था है कहकर चले जाने से समस्या का समाधान नहीं होने वाला है। अस्पताल की चहारदीवारी टूटी है तो पहले उसे ठीक करने की जरूरत है। एमजीएम अस्पताल को ठीक करना चाहे तो छह माह के भीतर ही परिवर्तन दिखने लगेगा।