जमशेदपुर : डंगुवापोसी रेलवे यार्ड में मालगाड़ी से उतरने के क्रम में ट्रेन के नीचे आने से 6 साल की अंजली का सोमवार को दोनों पैर कट गया था। उसे ईलाज के लिए रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया था। यहां पर सोमवार की रात के 1.30 बजे उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिवार के लोगों को उसका शव सौंप दिया गया है।
रथयात्रा देखने आ रही थी अपने भाई-बहन के साथ
नोवामुंडी की रहने वाली अंजली अपने भाई और बहनों के साथ मालगाड़ी पर सवार होकर रथयात्रा देखने के लिए डंगुवापोसी आ रही थी। इस बीच ही मालगाड़ी से वह ठीक से उतर नहीं सकी थी और दोनों पैर ट्रेन के नीचे आ गया था।
अंजली के पिता है दीहाड़ी मजदूर
अंजली के पिता के बारे में बताया गया कि वे दीहाड़ी मजदूर हैं। उनके चार बच्चे थे। घटना के बाद स्थानीय मेंस कांग्रेस डंगुवापोसी के शाखा सचिव सुभाष मजुमदार अपनी सहयोगियों के साथ अंजली को डंगुवापोसी अस्पताल में लेकर गए थे। इसके बाद जगन्नाथपुर भेजा गया था। वहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया था।