जमशेदपुर : बोड़ाम प्रखंड के ओल्ड सीआरपीएफ कैंप में अमरदीप सेवा संस्थान की ओर से आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में आत्मनिर्भर योजना पर स्थानीय युवाओं को पशुपालन चिकित्सा पर जागरूकता कार्यक्रम के तहत जानकारी दी गई। बोड़ाम प्रखंड के स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षित करते हुए पशुपालन के साथ चिकित्सा सह जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तरह युवाओं के बीच रोजगार सृजन करवाने के प्रति जानकारी दी गई। संस्थान के सचिव असित महतो ने
बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालन एक बड़ा व्यवसाय का साधन है। सभी को पशुधन को सुरक्षित करने पर जोर देने का जानकारी दी। बोड़ाम पार्षद स्वपन महतो ने किसी भी योजना को गंभीरता से लेने के साथ लोगों को जागरूक करें।सबसे पहले खुद आत्मनिर्भर बनने के साथ पड़ोस को भी जागरूक करें।आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़े।