जमशेदपुर : ठीक चार दिनों के बाद कोविशील्ड का 13,000 डोज पहुंच जाने के कारण गुरुवार से एक बार फिर से टीकाकरण का कार्य शहर में शुरू कराया गया है। टीकाकरण के लिए जिले में कुल 19 जगहों पर केंद्र बनाए गए हैं। सभी जगहों पर टीकाकरण का कार्य शुरू कराया गया है। इन जगहों पर सिर्फ 45 प्लस को ही टीका देने का काम किया जाएगा। केंद्रों पर दूसरी डोज दी जाएगी।
आज से नया नियम
टीका लेने के लिए बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं और दिव्यांगों के लिए अलग से लाईन लगाने का कार्य किया गया है। इनको किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से वॉलेंटियर्स को भी ड्यूटी पर लगाया गया है। इसके लिए उन्हें ही जवाबदेह बनाया गया है।
यहां बनाया गया केंद्र
ऑनलाइन स्लॉट टीका केंद्र
जुगसलाई आरपी पटेल स्कूल (250), केरला समाजम मॉडल स्कूल (1000), एक्सएलआरआई (1000), टेल्को विद्या भारती चिन्मया स्कूल (1000) में केंद्र बनाए गए हैं।
वॉकइन टीका केंद्र
टिनप्लेट हॉस्पिटल (250), टीएमआइएल हॉस्पिटल (250), बारीडीह सामुदायिक भवन (250), नामदा बस्ती सामुदायिक भवन (250), भालुबासा सामुदायिक भवन (250), डिमना रोड राजस्थान भवन (250), कदमा आंध्रा एसो. इंग्लिश स्कूल(250), मानगो पब्लिक वेलफेयर स्कूल (250), डिमना चौक एमजीएम मेडिकल कॉलेज (100), परसुडीह सदर अस्पताल(200), बिरसानगर ज्ञानदीप हाई स्कूल (250), सोनारी कार्मेल बाल विहार (250), लक्ष्मीनगर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (250), कदमा केरला पब्लिक स्कूल (250), साकची एमजीएम हॉस्पिटल (100)
में केंद्र बनाए गए हैं।