जमशेदपुर : टाटा मोटर्स केपनी के भीतर मेसर्स डीके इंटरप्राइजेज के अंडर मे ंकाम करने वाले ठेका मजदूरों को काम पर से बैठा दिए जाने का विरोध टेल्को मजदूर यूनियन की ओर से किया गया है। इसको लेकर गुरुवार को टाटा मोटर्स प्रबंधन और उप-श्रमायुक्त को ज्ञापन सौंपकर इसकी जानकारी दी गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि मजदूर यूनियन की ओर से इसके पहले टाटा मोटर्स प्रबंधन से इस विषय पर कई बात बातचीत हुई है, लेकिन प्रबंधन की ओर से सिर्फ आश्वासन दिया जाता है। अब कोरोना काल मे ंमजदूरों की हालत बिगड़ रही है। अगर मजदूरों को वापस काम पर नहीं रखा जाता है तो 15 अगस्त के बाद से सभी मजदूर कंपनी गेट पर आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे। यूनियन की ओर से फाइनल सेटेलमेंट और ग्रेच्युटी देने की मांग की जा रही है। चेतावनी दी गई है कि अगर इस बीच शांति व्यवस्था भंग होती है तो इसकी जवाबदेही टाटा मोटर्स प्रबंधन की होगी।
प्रतिनिधिमंडल में ये थे शामिल
महासचिव अंबुज कुमार ठाकुर, सीपीआई के लोकल काउंसिल सचिव जयशंकर प्रसाद, श्रवण कुमार, एस विश्वकर्मा, निगमानंद पाल, मंगल पात्रो, राजू शर्मा, सत्येंद्र सिंह आदि शामिल थे।