जमशेदपुर : मुसाबनी में झारखण्ड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन और मुसाबनी माइंस इम्पलाइज यूनियन की संयुक्त बैठक एचसीएल सुरदा खदान और मुसाबनी प्लांट के मुद्दे पर हुई । झामुमो केंद्रीय सदस्य कान्हू सामंत की अध्यक्षता में हुई बैठक में बकाया राशि और सुरदा लीज पर चर्चा की गईष। बकाया राशि को लेकर शुक्रवार को चाईबासा एएलसी कार्यालय में वार्ता करने पर सहमती बनी । वंहा लिखित मांग पात्र सौंपी जाएगी। मांगें पूरी नहीं होने पर 10 दिन के बाद एएलसी कार्यालय पर धरना दिया जाएगा।
17 माह बाद भी नहीं मिली है लीज
17 माह बीत जाने के बाद भी लीज नहीं मिलने पर मजदूर स्थानीय प्रतिनिधियों से खफा हैं। कहा की जल्द से जल्द कंपनी को लीज दिलाया जाय नहीं तो मजदूर प्रतिनिधियों का पुतला फूंका जाएगा।