जमशेदपुर : कोरोना संक्रमण की तीसरे लहर की सम्भावनाओं के बीच चिकित्सीय संसाधनों को दुरुस्त करने में जिला प्रशासन को सहयोग करने के लिए विभिन्न संगठन, संस्थान और जिलेवासी लगातार सामने आ रहे हैं । इस क्रम में गुरुवार को उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत को नुवोको कम्पनी के प्रतिनिधियों ने समाहरणालय में 10 लीटर का 5 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर प्रदान किया । उप विकास आयुक्त ने नुवोको कम्पनी के प्रतिनिधियों को इस सहयोग के लिए जिला प्रशासन की ओर से धन्यवाद दिया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव और संक्रमितों के बेहतर इलाज के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्प है । इसमें सभी का सहयोग खास चाहिए। इस मौके पर निदेशक डीआरडीए सौरभ कुमार सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन आदि मौजूद थे ।