चाईबासा : चक्रधरपुर अनुमंडल के बंदगांव प्रखंड के नकटी पंचायत के बंदा व गाडा साई गांव में देश की आजादी के बाद भी बिजली नहीं पहुंच पायी है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत चक्रधरपुर के पूर्व विधायक शशिभूषण सामड से की है। इसके बाद श्री सामड गांव पहुंचे। इस दौरान ग्रामीण भोला गागराई, कुंवर गागराई, बुधराम गागराई, रसाई गागराई आदि ग्रामीणों ने बताया कि नकटी पंचायत के बंदा व गाडा साई गाँव में आजादी के बाद से विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण गांव में
बिजली नहीं पहुंची है। जबकि उसी गांव के उपर टोला में 95 परिवार के वहां बिजली पहुंच चुकी है। जबकि बंदा व गाडा साई के समीप 11 हजार वोल्ट के बिजली ट्रांसफार्मर लगाया गया और गांव के रास्ते से ही खंभा और तार दूसरे गांव तक पहुंचाया गया है। लेकिन बंदा व गाडा साई के करीब 20 परिवार के पास बिजली नहीं पहुंची। जबकि विभाग द्वारा उसी गांव में बिजली लगाने के लिए खंबा भी गिराया गया है। पूर्व विधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि गांव में शीघ्र बिजली बहाल कराने को लेकर विद्युत विभाग चक्रधरपुर के एसडीओ से मुलाकात की जाएगी। अगर चक्रधरपुर एसडीओ के माध्यम से कार्य नहीं होता है तो विद्युत विभाग के वरीय पदाधिकारी से मुलाकात कर समस्या का निदान किया जाएगा।