सरायकेला-खरसावां : राजनगर प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने गुरुवार को रूंगटा कंपनी के खिलाफ चाईबासा विधायक दीपक बिरूवा के सहयोग से मोर्चा खोल दिया है। कंपनी पर आरोप लगाया है कि आयता और टंगराई सीमा पर खरकई नदी किनारे उंची चहारदीवारी कर दी गई है। वहां पर कंपनी का कचरा जमा करके नदी में फेका जा रहा है। इससे आस-पास की खेती वाली जमीन प्रभावित हो रहा है। लोग खेती भी नहीं कर पा रहे हैं। इसको लेकर गरामीणों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर जिले के डीसी को ज्ञापन सौंपा है।
एसडीओ करेंगे मामले की जांच
डीसी ने पूरे मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। इस मामले में की जांच एसडीओ रामकृष्ण की ओर से किया जाएगा। इसकी रिपोर्ट भी शीघ्र ही देने के लिए कहा गया है। डीसी ने विधायक से कहा कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही कंपनी की ओर से अब कुछ किया जा सकता है।