जमशेदपुर : पटमदा प्रखंड के महुलतोल से दांदुडीह जाने वाली मुख्य सड़क बदहाली का रोना रो रही है। इसकी मरम्मत को लेकर कोई भी सरकार गंभीर नहीं है । इस सड़क से यात्रा करने वाले दर्जनों गांव के लोग परेशानी से जूझ रहे हैं।गड्ढे डोभा में बदल चुके हैं। पटमदा प्रखंड मुख्यालय से 25 किलोमीटर की सड़क जो महुलतोल से दांदुडीह तक जाती है ।यह सड़क अपने उद्गम स्थल से अंतिम छोर तक गड्ढों में तब्दील हो गई है ।गड्ढों का आकार देखे तो पता चलता है कि कहीं डोभा पर लोग यात्रा कर रहे हैं।यात्रा करने के दौरान काफी परेशानी होती है। इसी रास्ते लोग मुख्यालय पहुंचते हैं।
सड़क के कारण बंगाल में कराते हैं ईलाज
चिकित्सा व्यवस्था की बात करें तो सड़क की बदहाली के कारण लोग बंगाल जाना बेहतर मानते हैं। क्योंकि इस सड़क से होकर मुख्यालय तक पहुंचना चुनौती भरा है ।गांव के ग्रामीण चीनिवास महतो बताते हैं कि इस सड़क का निर्माण कई दशक पूर्व हुआ था। उसके बाद से न इसकी मरम्मत हुई और निर्माण को लेकर कोई पहल हो रही है।
हजारों लोगों का है आना-जाना
इस सड़क से झारखंड और बंगाल के हजारों लोग प्रतिदिन यात्रा करते हैं। सड़क की बदहाली का कारण उन्होंने भारी वाहन का परिचालन बताया ।उन्होंने बताया कि इस समस्या समाधान को लेकर स्थानीय सांसद और विधायक को अवगत करा चुके हैं, लेकिन इसकी समाधान को लेकर न सरकार गंभीर है और न ही जनप्रतिनिधि ।प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिलाओं को अस्पताल तक पहुंचाना बड़ी समस्या हो गई है।