जमशेदपुर : मुसाबनी के टुमंगकोचा टोला में निर्माणाधीन जलमीनार से बुधवार को गिरकर मजदूर करण मुर्मू की मौत हो गई थी । मृतक के परिजन और झामुमो नेताओं ने मुआवजा और नौकरी की मांग पर शव उठाने से किया कर दिया। एसडीओ सत्यवीर रजक की अध्यक्षता में अनुमंडल अस्पताल में वार्ता हुई । वार्ता में झामुमो नेता ने मृतक के आश्रितों को 25 लाख मुआवजा देने की मांग की लगभग 2 घंटे चली वार्ता में 4.5 लाख मुआवजा और मृतक की पत्नी को स्थाई रोजगार देने पर सहमति बनी। सहमति बनने के बाद अंतिम संस्कार के लिए 40,000 नगद देने तथा शेष राशि मृतक की पत्नी कि खाते में ट्रांसफर करने पर सहमति बनने पर अंतिम संस्कार किया गया।
वार्ता में ये थे शामिल
वार्ता में कार्यपालक दंडाधिकारी जयप्रकाश करमाली ,पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता सुनीत दत्त , झामुमो से मुसाबनी प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन, सचिव सोमाय सोरेन ,कान्हू टुडू आदि मौजूद थे।