जमशेदपुर : महिलाओं को आत्मनिर्भर व परिवार को आर्थिक रूप से सहयोग करने के उद्देश्य से झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड ने जमशेदपुर सेन्टर में 57 युवती व महिलाओं को सिलाई मशीन देकर उन्हें सहयोग किया। ये वितरण शिल्पी रोज़गार योजना के तहत बोर्ड के सीईओ राखाल चंद्र बेसरा की ओर से किया गया । सिलाई मशीन मिलने से सभी के चेहरे खिले हुए थे। जिन्हें मशीन दी गई है उन्हें छह माह की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा
सिलाई मशीन पाने वालों में बिष्टूपुर सेन्टर की 24, घोड़ाबांधा सेन्टर की 12 तथा बिरसानगर सेन्टर की 21 प्रशिक्षणार्थी शामिल है। .इस संबंध में सीईओ राखल चंद बेसरा ने बताया कि इनके प्रशिक्षण के दौरान सभी को स्टाइपेन के रूप में 4,500 रु प्रतिमाह दिए जाएंगे। यह योजना एक तरह से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए है।