सरायकेला-खरसावां : नीमडीह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत महिलाओं की बंध्याकरण शिविर लगाया गया। बंध्याकरण शिविर में में 13 महिला का निबंधन कराया गया। नीमडीह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 13 महिला की बंध्याकरण भी कराया गया। विभिन्न पंचायतों के सहिया के सहयोग से बंध्याकरण शिविर को सफल बनाया गया। गांव को लोगों का मुख्य पेशा धान की खेती है। धान की खेती के कारण नंसबंदी कार्यक्रम के लिए महिलाओं को समय निकाल पाने में कठिनाई हो रही थी। जुलाई से लेकर दिपावली पूजा तक घान की खेती का काम चलता रहता है ।
ये थे मौजूद
डॉ. संगीत करकेटृटा, चांडिल समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. रेशमी लकड़ा, नीमडीह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ. दीपक माझी आदि वे सक्रिय योगदान दिया।