जमशेदपुर : मानगो, उलीडीह व आस-पास के क्षेत्रों में मानगो नगर निगम का चुनाव कराए जाने की घोषणा का संयुक्त ग्रामसभा संघर्ष समिति की ओर से शुक्रवार को जिले के डीसी को ज्ञापन सौंपकर विरोध किया गया। समिति के लोगों का कहना है कि 5वीं अनुसूची में किसी तरह का चुनाव कराना संवैद्धानिक नहीं है। मानगो की पूरी जमीन ही आदिवासियों की है। जो लोग अवैध रूप से मानगो में बसे हुए हैं उनके पास जमीन के कागजात नहीं हैं। ऐसे में जिला प्रशासन कैसे वहां पर चुनाव करवा सकती है। इसके लिए टीएसी ही कुछ कर सकती है। अध्यक्ष सोमनाथ पांड़ेया, दुर्गा माझी, इंदर हेंब्रम आदि ने बताया कि 5वीं अनुसूची क्षेत्र में बगैर ग्रामसभा से अनुमति लिए हुए कैसे किसी तरह का कार्यक्रम किया जा सकता है। अगर इसकी अधिकारियों को नहीं है तो उन्हें जानने का प्रयास करना चाहिए।
डीसी के समक्ष अपना पक्ष रखा
डिमना के माझी बाबा दीपक मुर्मू का कहना है कि वे शुक्रवार को जिले के डीसी सूरज कुमार से मिलकर अपना पक्ष रखने के लिए पहुंचे हुए थे। उनका कहना है कि 74वां संविधान संशोधन के बाद अभी तक कोई कानून नहीं बनाया गया है। ऐसे में शिड्यूल क्षेत्र में किसी तरह का चुनाव कैसे हो सकता है। अब तो मानगो नगर निगम चुनाव को अविलंब रद्द कर देना चाहिए अन्यथा इसका विरोध जारी रहेगा।