जमशेदपुर : पूर्व में दर्ज अपत्ति के संदर्भ में सोमवार को जिला सभागार कार्यालय में बैठक में उचित निर्णय नहीं होने पर मंगलवार को जुगसलाई का एक प्रतिनिधिमंडल जिले के उपायुक्त और जिला निर्वाचन पदाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौपा। इस दौरान स्थानीय केके शुक्ला ने कहा कि गली, रोड, नाली के हिसाब से वार्ड का विभाजन किया गया है। उन्होंने सीधी रेखा को पूरी तरह स्पष्ट करने की मांग की। सड़क के मैप में आरबी सिंह के घर से होकर तेजाब नाला तक जाती है। वर्ष 2011 में इसी तरह से सीधी रोड विभाजित किया गया था, लेकिन अब अधिकारियों की ओर सेगलत और अमान्य रेखा दिखाई जा रही है। इसको लेकर जुगसलाई की जनता की ओर से किये गए आपत्ति का निपटारा नहीं हो पा रहा है। जिला उपायुक्त और जिला निर्वाचन पदाधिकारी से इस विषय में जुगसलाई नगरपालिका चुनाव में वार्ड संख्या 20 और 21 की जांच कर रेखा को ठीक करने की मांग की गई है।