सरायकेला-खरसावां : चांडिल के लुपुंगडीह में मंगलवार को नारायण आईटीआई में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि मनाई गई। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान के संस्थापक प्रो. जटाशंकर पांडे मौजूद थे। इसकी शुरूआत स्व. कलाम के चित्र पर माल्र्यापण करके की गई। जटाशंकर पांडे ने कहा कि एक ऐसा राष्ट्रपति जो निर्विवाद जिसके नेतृत्व में पोखरण का परीक्षण हुआ और उन्होंने भारत के परमाणु शक्ति को विश्व के स्तर पर स्थापित किया। हमलोग ऐसे मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हैं । आशा नहीं पूरा विश्वास करते हैं कि भारत की आने वाली पीढ़ी उनका अनुसरण करेगी और विज्ञान के क्षेत्र में तथा रिसर्च के क्षेत्र में भारत को विश्व गुरु स्थापित करेगी।
ये थे मौजूद
मौके पर मुख्य रूप से प्रोफेसर जटाशंकर पांडे, आनंद सिंह, कृष्णानंद ओझा , प्रिंसिपल अमित कुमार, पवन कुमार, अजय कुमार, निमाई मंडल, आदि उपस्थित थे।