सरायकेला-खरसावां : ईचागढ़ प्रखंड के चोगा गांव में नटराज कला केंद्र चोगा में मानभून छऊ मुखौटा निर्माण के लिए 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। 31 जुलाई तक होने वाले ऑनलाइन कार्यशाला झारखंड सरकार के पर्यटन, कला, संस्कृति , खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सौजन्य से किया जा रहा है। कार्यशाला के माध्यम से मानभूम शैली का मुखौटा निर्माण का बारीकी से निर्माण से सजावटी तक सीखाया जा रहा है । ये प्रशिक्षण सांस्कृतिक कार्य निर्देशालय के फेसबुक आइडी पर आँनलाइन प्रदर्शन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम दिखाया जा रहा है । नटराज कला केन्द्र के सचिव प्रभात कुमार महतो ने बताया की कुशल मुखौटा कारीगरों की ओर से कोरोनाकाल में मानभूम छऊ मुखौटा प्रशिक्षण कार्यशाला के माध्यम से आँनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है । उन्होंने कहा की मिट्टी,कागज से लेकर सजावटी तक का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।