जमशेदपुर : आदित्यपुर के रहने वाले मोबाइल रिचार्ज का काम करने वाला राकेश कुमार ने मंगलवार की रात 9 बजे एमजीएम थाने में जाकर 11.20 लाख रुपये लूट का एक मामला दर्ज कराया था। इस मामले में कितनी सच्चाई है इसके लिए एमजीएम पुलिस इसकी सत्यता जांचने के लिए सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है।
बाइक से जा रहा था गालुडीह
राकेश ने मामले में कहा है कि वह मंगलवार की शाम 4 बजे गालुडीह जाने के लिए निकला हुआ था। इस बीच ही बेलाजुड़ी काली मंदिर के पास वह थोड़ी देर आराम करने के लिए अपनी बाइक खड़ी कर दी और बैठ गया था।
बाइक सवार दो बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटा
राकेश का कहना है कि इस बीच ही बाइक पर सवार होकर दो बदमाश हेलमेट पहने हुए पहुंचे और हथियार सटाकर 11.20 लाख रुपये लूट लिए। इसके बाद दोनों बदमाश मानगो की तरफ रफ्तार में रवाना हो गए। घटना के बाद उसने बदमाशों का पीछा भी किया था।
एमजीएम के बजाए गालुडीह थाना पहुंचा
घटना के बाद भुक्तभोगी ने इसकी शिकायत एमजीएम थाने में करने के बजाए गालुडीह थाने पर चला गया था। जब उसे जानकारी मिली कि मामला एमजीएम की है, तब वह वहां पर पहुंचा।
पांच घंटे बाद क्यों पहुंचा थाने
पुलिस का कहना है कि भुक्तभोगी 5 घंटे के बाद थाने में क्यों पहुंचा। इस कारण से पुलिस पूरे मामले को संदेह के घेरे में रखी हुई है। 11.20 लाख रुपये में से वह 7 लाख रुपये गालुडीह में अपने एक दोस्त को देने के लिए जा रहा था। इसके बाद पुलिस ने दोस्त को हिरासत में ले लिया है और घटना के बारे मे ंपूछताछ कर रही है।
मंदिर में लगा है सीसीटीवी कैमरा
बेलाजुड़ी काली मंदिर के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। राकेश लूट के मामले में कितना सच बोल रहा है इसका भेद एमजीएम पुलिस समय रहते ही खोल देगी। पुलिस सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है। इसके बाद पूरा मामसा ही सामने आ जाएगा। वह मंदिर के पास रूका था या मनगढ़ंत कहानी बना रहा है इसकी जांच पुलिस कर रही है।