जमशेदपुर : साकची जेल चौक के पास नक्शा विचलन मामले में भवन मालिक की ओर से किया गया अवैध निर्माण को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। जेएनएसी की ओर से जी प्लस फोर का नक्शा पास किया था, लेकिन भवन मालिक की ओर से पांचवे तल्ले का निर्माण कराया जा रहा था । अक्षेस की टीम नक्शा विचलन मामले में तीन भवन मालिकों को नोटिस देकर एक सप्ताह के अंदर जवाब देने और स्वयं अवैध निर्माण को हटाने का निर्देश दिया है । संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अक्षेस की ओर से मालिकों के खिलाफ कानूनी करवाई के साथ-साथ भवन के अवैध हिस्से आने वाले खर्च को भी भवन निर्माण करने वाले से वसूला जाएगा । जेएनएसी की ओर से बताया गया कि जी प्लस फोर का नक्शा पास किया गया था लेकिन भवन मालिक की ओर से पांचवे तल्ले का निर्माण कराया ज रहा था । संतोषजनक जवाब कार्यालय में प्रस्तुत नहीं किये जाने पर भवन मालिक को 24 घंटे के अंदर अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए कहा था । भवन मालिकों की ओर से जब पहल नहीं की गई तो विभाग की ओर से अब कार्रवाई की जा रही है।