जमशेदपुर : झारखंड सरकार के पशुपालन विभाग की ओर से संचालित मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत डुमरिया प्रखंड परिसर में बुधवार को पशुपालकों के बीच बकरी और सुकर का वितरण किया गया । 25 लाभूकों के बीच बकरी और सुकर का वितरण किया गया। यह वितरण विधायक संजीव सरदार की ओर से किया गया। मौके पर डुमरिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी साधुचरण देवगम उपस्थित थे । विधायक संजीव सरदार ने कहा कि झारखंड सरकार के पशुपालन विभाग से पशुपालकों को स्वरोजगार के लिए यह योजना संचालित कर रही है । यह परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने की बेहतर योजना है । इस योजना के तहत पशुपालक यदि अपने बकरी एवं सुकर को अच्छी तरह पालते हैं तो काफी फायदा मिलेगा । यह योजना ग्रामीणों की अर्थव्यवस्था में एटीएम साबित हो सकती है। मौके पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डा. संजीव कुमार ने पशुपालन विभाग के अन्य योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।