सरायकेला-खरसावां : कपाली में बुधवार को नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से 2.62 करोड़ की लागत से कपाली नगर परिषद कार्यालय का ईचागढ़ के झामुमो विधायक सविता महतो ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर उदघाटन किया। पिछले साल मार्च माह मे कपाली नगर परिषद कार्यालय की नींव रखी गई थी। इस मौके पर विधायक सविता महतो, कपाली नगर परिषद अध्यक्ष शोभारानी महतो, डीडीसी प्रवीण तिर्की, नप उपाध्यक्ष सरवर आलम, एसडीओ रंजीत लोहरा आदि ने कपाली नगर परिषद कार्यालय का निरीक्षण किया। इस मौके पर विधायक सविता महतो ने कहा कि कपाली नगर परिषद कार्यालय के इस नए भवन से क्षेत्र का विकास का द्वार खुलेगा। उदघाटन को लेकर कपाली नगर परिषद कार्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया था। कार्यपालक पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि तीन वर्षों में कपाली नगर परिषद क्षेत्र के कुल 199 योजनाओं का क्रियान्वय हुआ। इस मौके पर एडीसी सुबोध कुमार, सरायकेला एसडीओ राम कृष्ण कुमार, कपाली नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, जिला योजना पदाधिकारी प्रियंका सिंह, बीडीओ मनीष कुमार, सीओ प्रणव अम्बष्ठ, झामुमो अल्पसंख्यक विभाग के जिलाअध्यक्ष शेख फरीद, वार्ड सदस्य हिमांशु हेम्ब्रम समेत कई वार्ड सदस्य मौजूद थे।