चाईबासा : चक्रधरपुर प्रखंड कांग्रेस पार्टी की ओर से सेवा शिविर लगाकर प्रखंड परिसर में जनता की समस्याओं को सुनी गई। पता चला कि चक्रधरपुर प्रखंड के लगभग 900 प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों को पिछले छह महीनों से प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा दूसरी एंव तीसरी किस्त का भुगतान नहीं किया गया है । इससे लाभुक आक्रोशित होकर हेल्प डेक्स शिविर में पहुंचे। अविलंब भुगतान नहीं होने पर जनता जोरदार आंदोलन के मूड में हैं। उपस्थित लाभुकों का भुगतान से संबंधित समस्या सुनकर विजय सामड ने प्रभारी प्रखण्ड विकास पदाधिकरी से फोन के माध्यम से बातचीत की ।बातचीत के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा प्रधानमंत्री आवास का लंबित भुगतान कल से शुरू करने आश्वसान दिया । शिविर में लौजोड़ा दो चापाकल खराब होने, हतानातोडांग महाली साई में दो ट्रांसर्फामर खराब होने, नलिता में कुरमुण्डा में चापाकल खराब होने, भरनियां डुकरी टोकलो में एक एक चापाकल खराब होने, जॉब कार्ड की समस्या का समाधान करने, राशन कार्ड बनाने, वृद्धा एंव विधवा पेंशन से संबंधित आवेदन भी आए।शिविर में आए सभी ग्रामीणों के बीच मास्क का वितरण करते हुए लोगों को जागरूक किया गया।
ये थे मौजूद
इस मौके पर कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष विजय सामड, युवा कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ,नगर अध्यक्ष इमरान खान, महिला कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष जमुना टोप्पो, प्रखंड उपाध्यक्ष आर्यन हांसदा ,बंसत तांती, सूर्य सिंहदेव, सुशील सामड, शंकर दास गुसांए, रीना प्रधान, सुशील सामड, हर्षवती देवी, कल्याणी कान्डेयांग, सापू मंडल, संजय मुखी, पूर्ण चन्द्र मुखी,गोविन्द प्रधान मौजूद थे।