जमशेदपुर : मुसाबनी प्रखंड फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत में समस्याओं को जानने के लिए आदिवासी हो समाज युवा महासभा और उनकी सहयोगी संस्थाओं की टीम ने ग्राम नेत्रा, कोतोपा, गुमदीबेड़ा व गांवों का सामाजिक दौरा किया। दौरे के क्रम में पशुओं को एफएमडी एवं अन्य बीमारियों को लेकर पशु चिकित्सक डॉ. बबलु सुंडी व मेडिकल टीम की ओर से स्वास्थ्य जांच की गई। पशुपालकों के बीच दवाईयों का भी वितरण किया गया। ग्रामीणों ने टीम के समक्ष समस्या रखते हुए बताया कि कृषि एवं पशुपालन के जरिए हमलोगों की परिवार चलता है। इस मौसम में गांव के अधिकतम मवेशी बीमारी की चपेट में है।गंभीर रूप से बीमार पशुओं से खेत का काम करने में खाफी दिक्कत आ गई है।आज सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को डिजिटल सेवा से जोड़ दिया गया है। हमारे गांव में बिल्कुल ही नेटवर्क नहीं है। कोरोनाकाल में एंड्रोएड मोबाईल खरीदने की क्षमता भी नहीं है। सामाजिक नेतृत्व की टीम ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनीं और पहाड़ी और सुदूरवर्ती क्षेत्र में भाषा-संस्कृति, धार्मिक अवस्था तथा सामाजिक स्थिति के बारे में जानकारी लेकर गांव की अन्य जनकल्याणकारी और विकासात्मक योजनाओं की मूलभूत सुविधाओं पर ग्रामीणों के साथ चर्चा की। टीम ने आदिवासी हो समाज युवा महासभा के तत्वाधान में चल रहे कृषि एवं पशुपालन, स्वास्थ व शिक्षा, स्वरोजगार इत्यादि के क्षेत्र में सामाजिक गतिविधियों को ग्रामीणों के सामने रखा। साथ ही समाज की आंतरिक बुराईयों एवं अंधविश्वास को मिटाने के लिए नुक्कड़-नाटक, शिविर व विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। आदिवासी हो समाज महासभा का मानद सदस्य, साधारण सदस्य और आजीवन सदस्यता ग्रहण करने की अपील की गई। लोगों को आश्वासन देते हुए टीम ने बताया कि सामाजिक स्तर पर माध्यम बनकर आपलोगों की समस्याओं का समाधान कराएंगे।
दौरे में ये थे शामिल
सामाजिक दौरे में मुुख्य रूप से प्रबंध बियुसेस, नारा, टीएफए एवं मिलन चारिटेबल ट्रस्ट के प्रतिनिधि सहित आदिवासी हो समाज युवा महासभा के सदस्य आदि मौजूद थे।