जमशेदपुर : गोविंदपुर की इंपीरियर ऑटो लिमिटेड कंपनी में काम करने वाले मजदूरों की समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव चंदन पांडेय के नेतृत्व मे ंशनिवार को कंपनी के एचआर हेड नागेंद्र सिंहको ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि कंपनी के मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी नहीं दी जा रही है। उन्हें जो सुविधाएं मिलनी चाहिए उससे भी दूर रखा गया है। ओवर टाइम काम कराने पर अलग से मजदूरी देने और मजदूरों को स्थायी नौकरी पर रखने संबंधी मांगें शामिल हैं। इसके अलावा सीएसआर के तहत कंपनी से 3 किलोमीटर की दूरी पर लाइट लगवाने और नालियों की समय-समय पर सफाई करवाने की भी मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में राजू कुमार, अभिषेक कुमार, अमन कुमार, दीपू कुमार, नीतीश सिंह, मुन्ना यादव, हिमांशु कुमार, मोनू गोप, दीपक कुमार, मुकेश कुमार आदि शामिल थे।