जमशेदपुर : किसानो के द्वारा किये जा रहे आन्दोलन में शामिल हुई एक वृद्धा के खिलाफ अभिनेत्री कंगना रानौत द्वारा की गई टिपण्णी को अपमानजनक बताते हुए ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन ने विरोध जताया है। फेडरेशन के सदस्यों ने कंगना का पुतला बनाकर उसे मानसिक रोगी बताया। साकची गुरुद्वारा के पास किये गए इस अनोखे प्रदर्शन के दौरान एक व्यक्ति को कंगना का मुखौटा पहनाकर उसे पागल खाने में डालने से लेकर हाँथ बाँधने तक का डेमो किया गया। इसके बाद फेडरेशन के सदस्यों ने उसे अपने द्वारा तैयार(जिस पर लिखा था पागल खाना) कमरे में बंद कर दिया।
इस सम्बन्ध में ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन, पूर्वी भारत इकाई के अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने कहा कि केंद्र सरकार के कृषि बिल के विरोध में पंजाब के किसान दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इसमें एक 85 वर्षीय महिला भी शामिल हुई थी। उनके खिलाफ कंगना ने आपत्तिजनक टिपण्णी करते हुए कहा थी कि वह दिहाड़ी मजदूर है और पैसे लेकर इस आन्दोलन में शामिल हुई है। इस टिपण्णी के खिलाफ सिख समाज के लोगों में आक्रोश है इसलिए कंगना को मानसिक रोगी बताते हुए मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती कराने की मांग की जा रही है।