चाईबासा : चक्रधरपुर के लोगों के लिए खुश खबरी है। चक्रधरपुर के कुरुलिया में बन रहा बिजली ग्रीड बनकर तैयार हो गया है। बहुत जल्द इसका शुभारम्भ होने वाला है। इसके लिए चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने राज्य के सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर उद्घाटन करने का निवेदन किया है। विधायक सुखराम उराँव ने ग्रिड को जल्द चालू करने की मांग की थी और अपनी इस मांग को मनवाने के लिए उन्होंने भूख हड़ताल करने की घोषणा की थी। जिसके बाद विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया और अधिकारियों ने तीव्र गति से काम करते हुए ग्रीड को तैयार कर दिया है। अब बस ग्रिड के विधिवत उद्घाटन का इंतजार किया
जा रहा है। विधायक सुखराम उराँव ने सीएम को लिखे गए पत्र में आगामी 6 अगस्त दिन शुक्रवार को कुरुलिया ग्रिड का उद्घाटन करने का निवेदन किया है। ग्रामीण ईलाकों में बिजली आपूर्ति की घोर समस्या है । इसका सबसे बड़ा कारण है की चक्रधरपुर प्रखंड एक बड़ा क्षेत्र है जहाँ ग्रामीण ईलाकों में बसा ईलाका काफी बड़ा है। ऐसे में एक ही ग्रिड पर निर्भरता के कारण चक्रधरपुर के ग्रामीण ईलाकों में बिजली की समस्या बनी रहती है। कुरुलिया ग्रिड के चालू होने से ग्रामीण ईलाकों में बिजली की समस्या काफी हद तक दूर होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।