जमशेदपुर : निर्मल गेस्ट हाउस में सोमवार को आजसू पार्टी जिला समिति की एक बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सह प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस मौजूद थे। बैठक में श्री सहिस ने कहा कि पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग पर पार्टी की ओर से अगले 8 अगस्त से न्याय मार्च किया जाएगा। 8 अगस्त को शहीद निर्मल महतो की शहादत दिवस भी है। यह कार्यक्रम पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो क के दिशा-निर्देश पर करने का निर्णय लिया गया है। सरकार आदिवासियों को वोट बैंक की राजनीति समझ उसको बार-बार छलने का कार्य करती है। हर गाँव में चौपाल लगाकर जनता से सीधा संवाद स्थापित करेंगे अबुआ दिशुम अबुआ राज की परिकल्पना को आजसू पार्टी धरातल पर उतारने का हर संभव प्रयास करेगी। आदिवासी – मूलवासी को सरकार ठग रही है । जनता के बीच सरकार के नाकामियों को रखा जाएगा। इसकी तैयारी भी की गई है।
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में चन्द्रगुप्त सिंह, जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह,जमशेदपुर नगर के प्रभारी बने अप्पू तिवारी, मुन्ना सिंह, चन्द्रेश्वर पांडेय ,
,प्रो.श्याम मुर्मू, बूधेश्वर मुर्मू, राजू कर्मकार, सागेन हांसदा, प्रणव मजूमदार, फणीभूषन महतो, रवि शंकर मौर्या, श्याम कृष्ण महतो, ब्रजेश सिंह मुन्ना , बुल्लू रानी सिंह सरदार, सुधा रानी बेसरा,अप्पू तिवारी, प्रकाश विश्वकर्मा, अशोक मण्डल, अमानुल्ला खान, अजय सिंह बब्बू, चन्द्रेश्वर पांडेय, हेमन्त पाठक, धनेश्वर कर्मकार, सचिन प्रसाद, समरेश सिंह, अशोक तिवारी, सन्तोष सिंह, संजय मलाकार आदि मौजूद थे।