जमशेदपुर : तुलसी जयंती समारोह 2021 के अंतगर्त श्रीहनुमान रूप सज्जा एवं माता शबरी रूप सज्जा प्रतियोगिता में 21 विद्यालयों के 166 से उपर विद्यार्थियों ने ऑनलाइन भाग लिया। प्रतियोगियों की प्रस्तुती की गुणवत्ता अत्यंत उत्कृष्ट रही ।
श्रीहनुमान रूप सज्जा के ये हैं विजेता
प्रथम पुरस्कार – आयुष्मान अंश भगत- गुलमोहर हाई स्कूल, टेल्को, द्वितीय पुरस्कार, आयुष्मान देवांश वोहरा- एस डीएसएम फॉर एक्सीलेंस, सिदगोड़ा को, तृतृीय पुरस्कार आयुष्मान अक्षत राज जुस्को स्कूल, कदमा।
माता शबरी रूप सज्जा के विजेता
प्रथम पुरस्कार सुश्री आराध्या, श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल,
द्वितीय पुरस्कार सुश्री अंजतल कुमारी, एआईडब्लुसी, बारीडीह
और ततृीय पुरस्कार सुश्री ज्योति गोप, शिशु मंदिर।
रूप सच्चा में इनका भी रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन
गुलमोहर हाई स्कूल, टेल्को, भारत सेवाश्रम संघ, एआईडब्लुसी, बारीडीह, डीएवीकन्या उवि सोनारी, डीबीएमएस कदमा, गोविंद विद्यालय, तमुलिया , दयानंद पब्लिक स्कूल, हिल टॉप टेल्को, जुस्को स्कूल कदमा, केरला पब्लिक स्कूल कदमा, लाजपत पब्लिक स्कूल, लोयोला, मोतीलाल पब्लिक स्कूल, प्रगति शिशु विद्या मंदिर, एसडीएसएम स्कूल फार एक्सीलेंस, सिदगोड़ा, शिक्षा निकेतन टेल्को, श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल, संत जेवियर्स हाई स्कूल खासमहल, संत मेरी हाई स्कूल, हाई डेफोडिल्स हाई स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर शामिल है। 21 अगस्त को समापन समारोह पर सभी विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया जाएगा।