जमशेदपुर : कॉलेज के छात्रों को फेल किए जाने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से बुधवार को डीईओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। इस बीच छात्रों ने डीईओ के पैर पकड़ लिए और कहा कि सर पास कर दीजिए नहीं तो भविष्य अधर में लटक जाएगा। इस दौरान गेट पर भी अभाविप की ओर से तालाबंदी कर दी गई।
कार्यालय से निकलकर बाहर जा रहे थे डीईओ
जब अभाविप की टीम छात्रों के साथ डीईओ कार्यालय पर पहुंचा, तब वे कार्यालय से निकलकर बाहर की तरफ जा रहे थे। इस बीच ही छात्रों ने उन्हें घेर लिया और उनके पैर पकड़ लिए। छात्रों ने निवेदन किया कि उनकी समस्या को सुनी जाए।
कार्यालय गेट पर लगा दिया ताला
अभाविप के छात्रों ने इस दौरान कार्यालय गेट पर ताला लगा दिया और जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यालय के भीतर के किसी भी कर्मचारियों को बाहर जाने नहीं दिया गया। इस बीच कॉलेज के छात्र-छात्राओं का रोष देखते ही बन रहा था।
समस्या का समाधान नहीं होने तक होगा आंदोलन
अभाविप के महानगर मंत्री अभिषेक तिवारी का कहना है कि जबतक जैक की ओर से परिणाम को सुधारने का काम नहीं किया जाता है तबतक आंदोलन जारी रहेगा। इसके पहले डीईओ को 3 दिनों तक का समय दिया गया था। तीन दिनों में किसी तरह की पहल नहीं किए जाने के कारण फिर से बुधवार से आंदोलन किया जा रहा है। अभाविप का कहना है कि विभाग फिर से सभी छात्रों की परीक्षा ले। सिर्फ फेल छात्रों का परीक्षा लेने जायज नहीं होगा।