जमशेदपुर : सिदगोड़ा पुलिस ने अवैध रूप से बालू का उत्खनन करने का एक मामला दर्ज किया है। यह मामला जिले के माइंस इंसपेक्टर राहूल कुमार के बयान पर दर्ज कराया गया है। मामले में जांच के क्रम में सिदगोड़ा पुलिस को सिर्फ ट्रैक्टर नंबर का ही पता चला है। मामला चालक और मालिक पर भी दर्ज किया गया है, लेकिन पुलिस को उसके नाम का पता नहीं चल सका है। घटना मंगलवार तीन अगस्त की दोपहर 11.45 बजे की है। माइनिंग इंसपेक्टर को पता चला था कि बाबूडीह लाल भट्ठा स्वर्णरेखा नदी बालू घाट से अवैध रूप से बालू का उत्खनन किया जा रहा है। इसके बाद जब वे मौके पर पहुंचे तब चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।