जमशेदपुर : जिले के डीसी सूरज कुमार बुधवार को गोविंदपुर पहुंचे और वहां की जर्जर सड़कों का अवलोकन किया। डीसी ने कई सड़कों पर खुद चलकर भी देखी। इस दौरान उनके साथ स्थानीय कुछ लोग भी थे और सड़क की जानकारी दे रहे थे।
आवागमन लायक नहीं है सड़क
गोविंदपुर की सड़कें काफी जर्जर हो गई है। लोग मजबूरन आवागमन करते हैं। सड़क निर्माण की मांग को लेकर यहां के लोग कई बार धरना-प्रदर्शन भी जिला मुख्यालय पर कर चुके हैं। विधायक को भी इस समस्या से अवगत करा चुके हैं, लेकिन जनप्रतिनिधियों के कानों में अभी तक जूं नहीं रेंगी है।
सड़क समस्या से आक्रोश में हैं लोग
गोविंदपुर में सड़क समस्या की बात करें तो वहां के लोग काफी आक्रोश में हैं। उन्हें लगता है कि जिला प्रशासन भी उनकी समस्याओं को दर किनार कर रही है। आखिर क्या कारण है कि गोविंदपुर की सड़कों का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। अब डीसी के आगमन पर लोगों में आस जगी है कि वे जरूर समस्या का समाधान करेंगे।