सरायकेला-खरसावां : ईचागढ़ प्रखंड के शहीद अजीत धनंजय महतो शिक्षा निकेतन चोगा में बुधवार को सफाई अभियान चलाकर सैनिटाइज किया गया । करीब 5 महिने से विद्यालय बंद रहने से विद्यालय परिसर में झाड़ी निकल आए थे। कमरे क दीवार पर धूल जम गई थी। जिससे देखते हुए प्रबंधन समिति ,शिक्षक और बुद्धिजीवियों ने संयुक्त अभियान चलाकर दो दिनों से साफ-सफाई की। बुधवार को पुरे विद्यालय परिसर व कमरों मे सफाई के साथ सैनिटाइज किया गया । शिक्षा निकेतन के शिक्षक गौरी प्रसाद वर्मा ने बताया की पूरे विद्यालय परिसर मे सफाई अभियान चलाया गया । झारखंड अधिविध परिसद (जैक) के निर्देशानुसार विद्यालय परिसर व कमरों मे सैनिटाइड किया गया । उन्होंने बताया की प्रवंधन समिति, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व स्थानीय बुद्धिजीवियों के संयुक्त तत्वावधान मे दो दिवसीय सफाई अभियान चलाया गया । 6 अगस्त से कक्षा नवम से बारहवीं कक्षा तक स्कूलों को खोलने का निर्देश दिया गया है। सफाई अभियान मे प्रधानाचार्य क्षेत्रपति महतो, शिक्षक वकील कुमार, विजय महतो, उमाकांत महतो, त्रिलोचन यादव, ठाकुर दास महतो, सुजीत कुमार दत्त आदि सामिल थे ।