चाईबासा : पूर्व सीएम सह कांग्रेस नेता मधु कोड़ा इन दिनों खनन बहुल क्षेत्र किरीबुरू के दौरे पर हैं। उन्होंने अपने दौरे के क्रम में कई अहम् मुद्दे उठाये हैं और सेल पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। मधु कोड़ा ने कहा है की सेल के खदानों में काम करने वाले मजदूरों को लेबर एक्ट के तहत सुविधा तक नहीं दी जा रही है। मजदूरों का सेल के खदानों में शोषण हो रहा है। चेहरा देखकर प्रमोशन दिया जाता है। रोजगार में भी स्थानीय लोगों को प्राथमिकता नहीं दी जाती है। स्वास्थ्य और शिक्षा की स्थिति बदतर है। मजदूरों की ठेका कंपनी ने तो शोषण का हद पार कर दी है। नौकरी लेने से लेकर करने तक के लिए मजदूरों को ठेका कम्पनी को हजारों रुपये रिश्वत देना पड़ रहा है। कई कम्पनियाँ तेजी से अवैध खनन कर रही हैं लेकिन कोई रोक-टोक या कार्रवाई नहीं की जा रही है। सरकार को अवैध खनन बंद कराने की जरुरत है।
आंदोलन करने की दी चेतावनी
मधु कोड़ा ने कहा की खनन बहुल क्षेत्र की इन समस्याओं को जल्द सुधारा नहीं गया तो बड़े पैमाने पर उनके द्वारा ईलाके में आन्दोलन चलाया जायेगा। मधु कोड़ा ने यह भी कहा की ईलाके में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं । सरकार को इसपर ध्यान देते हुए इस ईलाके को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करना चाहिए ताकि ईलाके के लोगों को रोजगार भी मिले ।