जमशेदपुर : गोविंदपुर की जर्जर सड़कों का निर्माण अब अतिक्रमण हटने के बाद ही शुरू कराया जाएगा। बुधवार को डीसी सूरज कुमार ने गोविंदपुर में सड़कों को अवलोकन किया। इस दौरान ही यह बातें सामने आई। सड़क के लिए जितनी जगह की जरूरत है वह कम पड़ गया है। लोगों ने मकान बनाने के बाद सामने सड़क के पास की सभी जमीनों को कब्जाकर सकरा कर दिया है। डीसी ने मेन रोड से लेकर अन्य कई सड़कों का अवलोकन किया। डिसपेंसरी रोड और हाट-बाजार रोड पर भी पहुंचे थे।
सड़क किनारे मकान बनाने वाले लोग सड़क के लिए नहीं दे रहे जगह
सड़क के किनारे जो लोग अवैध रूप से जमीन को कब्जाए हुए हैं वे सड़क निर्माण के लिए जगह ही नहीं दे रहे हैं। इसका खुलासा खुद संवेदक की ओर से डीसी से किया गया है। डिसपेंसरी रोड तक 60 फीट की सड़क का निर्माण कराना है।
सड़क किनारे दोनों तरफ 5 मीटर का होगा शेड बैक सड़क का निर्माण पूरा होने के बाद सड़क किनारे दोनों तरफ 5 मीटर का शेड बैक बनाने का काम किया जाएगा। इसमें पानी का पाइप लाइन, गैस लाइन व अन्य कार्यों को पूरा किया जाएगा।
डिस्पेंसरी मोड़ से राम मंदिर स्टैंड तक सड़क जर्जर
अन्ना चौक से पीपल मोड़ तक का कार्य संवेदक के रूप में लीडिंग कंस्ट्रक्शन के जेपी सिंह को दिया गया है। डीसी सूरज कुमार ने डिस्पेंसरी रोड से लेकर राम मंदिर बस स्टैंड तक सड़क का अवलोकन किया। यह मेन रोड है। इसपर वाहनों का आना-जाना ज्यादा होगा। इस सड़क की हालत काफी खराब है।
सड़क के दोनों तरफ बनेगा नाला
सड़क निर्माण के दौरान दोनों तरफ पक्की नाली बनाने का काम किया जाएगा। सड़क निर्माण के बाद गोविंदपुर मॉडल कॉलोनी से कम नहीं लगेगा। गोविंदपुर की आबादी घनी है, लेकिन यहां के लोग फिलहाल सड़क की समस्या से परेशान हैं।
पानी लिकेज को भी देखा
डीसी ने सड़क का अवलोकन करने के साथ-साथ पानी के लिकेज कार्य को भी देखा। उन्होंने यह जानने का प्रयास किया कि आखिर क्या कारण है कि इस तरह की समस्या उत्पन्न हुई है। डीसी सूरज कुमार के साथ पथ निर्माण विभाग और पेयजल व स्वच्छता विभाग के अधिकारी भी अधिकारी मौजूद थे। सड़कों का अवलोकन करने के बाद उन्होंने सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया है।
मौके पर स्थानीय भी थे मौजूद
इस मौके पर जिला पार्षद सुनिता साह, उप मुखिया सतवीर सिंह बग्गा, कांग्रेस पार्टी के विजय यादव, गोविंदपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन सिंह, महामंत्री सतीश सक्सेना, सुभाष उपाध्याय, आजसू पार्टी के संजय सिंह आदि भी मौजूद थे।