चाईबासा : रेलवे कल्याण मंडप में चक्रधरपुर रेल मंडल संरक्षा विभाग की ओर से संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का उदघाटन चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू ने किया। संगोष्ठी में रेल परिचालन एवं रख-रखाव में संरक्षा की चेतना के कार्य व्यवहार विषय पर चर्चा की गई। मौके पर डीआरएम विजय कुमार साहू ने रेल परिचालन में तकनीक एंव प्रशिक्षण का महत्व बताते हुए रेल के सभी विभागों को अपनी जिम्मेदारियों को संरक्षा के दृष्टीकोण से निष्पादित करने का आग्रह किया।
रेल मंडल का हो चुका है विद्युतीकरण
डीआरएम ने कहा कि चक्रधरपुर रेल मंडल का संपूर्ण विद्युतीकरण हो चुका है। आज हम 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मंडल में ट्रेनें चला रहें हैं। रेलवे लाइन की रख-रखाव बेहतर तरीके से होना चाहिए तब ही सुरक्षित रेल परिचालन किया जा सकता है। रेलवे ट्रैक का मेनटेनेंस का कार्य में किसी प्रकार की चुक नहीं होनी चाहिए। रेलकर्मियों के गुणात्कम प्रशिक्षण पर बल दिया।
प्वाइंट व क्रॉसिंग की नियमित जांच जरूरी
सीनियर डीएसओ अशोक कुमार अग्रवाला ने कहा कि प्वाइंट एंव क्रॉसिंग की नियमित जांच एंव आकड़ा का संग्रहण जरूरी है। ताकि उसका भविष्य में अवलोकन किया जा सके। रेल लाइन में एसी बेल्डिंग का गुणात्मक बढ़ोतरी होनी चाहिए।
मौके पर ये थे मौजूुद
मौके पर एडीआरएम बीके साहू, सीनियर डीईएन कोऑडिनेशन अनूप पटेल, सीनियर डीएमई दिनेश कुमार सहित रेलवे के अधिकारी, सुपरवाइजर व अन्य रेलकर्मी मौजूद थे।