जमशेदपुर : परसूडीह थाने में नए थानेदार बिमल किंडों के प्रभार संभालने के बाद अपराधियों और चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है। जहां पूर्व में हत्या, लूट और गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था। वहीं गुरुवार की देर रात चोरों ने लोको मोड़ पर स्थित एक एक सिमरन ऑटो और नालंदा फर्नीचर की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया।
एसबेस्टस काटकर फर्नीचर दुकान में घुसे थे चोर
फर्नीचर की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए चोर एसबेस्टस को काटकर भीतर घुसे थे और चोरी की घटना को अंजाम दिया। ऑटो पाट्स की दुकान में भी एसबेस्टस को ही काटकर घटना को अंजाम दिया गया है।
महाजन को देने के लिए रखे थे 45 हजार
दोनों दुकानदारों को दुकान पहुंचने पर मिली घटना की जानकारी। ऑटो पाट्स दुकान मालिक हरजिंदर सिंह का कहना है कि उन्होंने महाजन के लिए 45 हजार रुपये रखे थे, जिसे चोरों ने चुरा लिया है। इसी तरह से फर्नीचर दुकान के फरीद ने बताया कि चोरों ने पेंटिंग करने वाली मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया है। यहां से नकदी की चोरी नहीं हुई है।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच कर रही है। जहां पर चोरी की घटना घटी है उसके ठीक बगल में ही पहले पुलिस चौकी हुआ करता था। यहां पर पूर्व में पुलिस वाले ड्यूटी करते थे।