जमशेदपुर : सोनारी के खुंटाडीह स्थित आरएमएस हाई स्कूल में 30 प्रतिशत फीस बढ़ाए जाने का विरोध अभिभावकों ने किया है। इसको लेकर अभिभावक शुक्रवार को जमशेदपुर अभिभावक संघ के बैनर तले डीइओ के कार्यालय पर पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन करके अपनी मांगों से अवगत कराया।
ट्यूशन फीस के नाम पर बढ़ाया 30 प्रतिशत
संघ के अध्यक्ष डॉ. उमेश सिंह का कहना है कि स्कूल प्रबंधन की ओर से ट्यूशन फीस के नाम पर 30 प्रतिशत तक फीस में बढ़ोतरी कर दी गई है। फीस में बढ़ोतरी किए जाने के कारण अभिभावक फीस दे पाने में सक्षम नहीं है। कोरोनाकाल में किसी का भी काम ठीक से नहीं चल रहा है। ऐसे में फीस में बढ़ोतरी करना उचित नहीं था।
कई बार सौंपा गया है ज्ञापन
जमशेदपुर अभिभावक संघ की ओर से इसके पहले भी डीइओ को ज्ञापन सौंपा गया था। बावजूद स्कूल की ओर से अभिभावकों पर 30 प्रतिशत फीस जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। ऐसे में अभिभावकों की परेशानी बढ़ गई है। जबतक फीस समिति का गठन नहीं किया जाता है तबतक किसी तरह का फीस नहीं लेने की मांग संघ की ओर से की गई है।