जमशेदपुर : झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से इस साल जिन छात्रों को फेल किया गया है उनका आंदोलन लगातार जारी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जैक की ओर से घोषित परिणाम के विरोध में शुक्रवार को साकची गोलचक्कर पर जैक के अध्यक्ष का पुतला दहन किया । इस बीच कहा गया कि जिन छात्रों को फेल किया गया है उसे पास किया जाए । अन्यथा सभी विद्यार्थियों का फिर से परीक्षा ली जानी चाहिए। इस बीज नारा लगाया गया कि जाट की दोहरी नीति नहीं चलेगी । वैश्विक महामारी के कारण इस साल जैक बोर्ड ने औसत ग्रेडिंग के अनुसार छात्रों का परिणाम जारी किया है। इसमे लगभग सभी छात्र पास हुए हैं, लेकिन राज्य भर के 35 हजार छात्रों को फेल भी होना पड़ा है। इसको लेकर छात्र और छात्र संगठन आंदोलित हैं। धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम पिछले एक सप्ताह से चल रहा है।
पुतला दहन में ये थे शामिल
प्रदेश सहमंत्री बापन घोष विश्वविद्यालय संयोजक, वीरेंद्र पासवान, महानगर मंत्री अभिषेक तिवारी महानगर संगठन मंत्री कार्यालय मंत्री सिद्धार्थ प्रांत कार्यकारिणी सदस्य नमिता पाठक जी प्लस टू कार्य प्रमुख शिव रंजन सिंह महानगर महामंत्री अभिषेक झा , राजीव ठाकुर, रोशन पासवान, अशोक यादव, शुभांशु सिन्हा, माही कुमारी, निशु कुमारी, किरण, मनीषा, अनु वर्षा, प्रतिमा तस्के, शालू, नूपुर, रिचा, अंबिका, मुस्कान, शिल्पा , किरण, प्रतिमा, लक्ष्मी आदि शामिल थे।