सरायकेला-खरसावां : झारखंड में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शुक्रवार को विद्यालयों में पठन-पाठन शुरू करना है । शिक्षा विभाग के आदेशानुसार वर्ग 9 वीं से 12 वीं तक विद्यालयों को खोलना है व कोविड 19 का गाइड-लाइन का अनुपालन करते हुए पढाई किया जाना है । इसके आलोक में जिला के ईचागढ़ व कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के सभी उच्च विद्यालयों मे वर्ग 9 से वर्ग 12 तक कक्षा प्रारम्भ किया गया । एएन प्लस टू उच्च विद्यालय पिलीद, श्रद्धानंद प्लस 2 उच्च विद्यालय टीकर, बिक्रमादित्य प्लस टू उच्च विद्यालय ईचागढ़, प्लस टू उच्च विद्यालय तिरूलडीह सहित सभी उच्च विद्यालयों को खोल दिया गया है। 5 महीने के बाद फिर से विद्यालयों में रौनक लौट आई है। काफी संख्या में बच्चे स्कूलों में उपस्थित हुए । बच्चों को स्कूल खोले जाने से काफी उत्साहित देखा गया । हांलाकि सरकारी नियमानुसार सभी स्कूलों मे सुबह 8 बजे से 12 बजे तक ही ऑफलाइन क्लास होगी। 12 से दो बजे तक ऑनलाइन क्लास
लेने को कहा गया है।