सरायकेला-खरसावां : ईचागढ़ प्रखंड के अनुग्रह नारायण प्लस 2 उच्च विद्यालय पिलीद में मे शुक्रवार को प्रबंधन समिति का चयन किया गया । झारखंड सरकार स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग अंतर्गत राज्य परियोजना निर्देशक के आदेशानुसार विद्यालय प्रबंधन समिति शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत विकेंद्रीकृत व्यवस्था के बुनियादी हिस्सा के जमीनी स्तर से विद्यालय विकास का विकल्प तैयार करने व विद्यालय विकास में संपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन किया गया । मुखिया पंचानन पातर कि अध्यक्षता में हुई बैठक में विद्यालय का संचालन 3 समितियों, ग्राम शिक्षा समिति ,विद्यालय प्रबंधन समिति, विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के माध्यम से होती थी। वर्तमान में इन तीनों समितियों को भंग कर संपूर्ण विद्यालय का संचालन एक ही समिति विद्यालय प्रबंधन समिति के माध्यम से होगी । 19 सदस्यों में से 12 सदस्य विद्यालय में अध्ययन करने वाले छात्र -छात्राओं के अभिभावक ही होंगे। 19 सदस्यों वाली समिति का गठन मुखिया व पर्यवेक्षक के देख-रेख में किया गया। अध्यक्ष बिक्रम सिंह मुण्डा और उपाध्यक्ष तपती देवी का सर्वसम्मति से चयन किया गया । मौके पर पदेन सचिव प्रधानाध्यापक सुरेश पांडा , पूर्व अध्यक्ष शिवेश्वर महतो ,वार्ड सदस्य दिलीप दास, हाकीम महतो शिक्षक व सैकड़ों अभिभावक उपस्थित थे ।