चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के डीसी अनन्य मित्तल के द्वारा अपर उपायुक्त एजाज़ अनवर और सदर एसडीओ शशीन्द्र बड़ाईक के साथ चाईबासा सदर अस्पताल में निर्मित ऑक्सीजन प्लांट और निर्माणाधीन पीकू एवं आरटीपीसीआर लैब का अवलोकन किया गया। इस क्रम में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बुका उरांव, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ ओम प्रकाश गुप्ता सहित अन्य चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के बाद डीसी अनन्य मित्तल ने बताया गया कि कोविड-19 वायरस संक्रमण के संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर जिला में आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जा रही है। इसके तहत अभी सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापना का कार्य पूर्ण हो चुका है । शेष अन्य चिन्हित स्थलों पर भी प्लांट निर्माण का कार्य जारी है। ऑक्सीजन प्लांट के अलावा सदर अस्पताल स्थित मेल वार्ड में निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर आईसीयू वार्ड एवं पीकू वार्ड, प्लेइंग ऐरिया, आरटीपीसीआर लैब के निर्माण कार्य को समय पूरा करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।