सरायकेला-खरसावां : ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के हरतालडीह प्राथमिक विद्यालय परिसर में शनिवार को ग्रामीणों के बीच मच्छरदानी का वितरण किया गया । उप-स्वास्थ्य केन्द्र हरतालडीह के पोशक क्षेत्र के अन्तर्गत लाभूकों के बीच 1400 मच्छरदानी का वितरण किया गया । स्वास्थ्य विभाग की ओर से मलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत मलेरियारोधी मच्छरदानी का वितरण तुता पंचायत के मुखिया भीष्मदेव महतो व सितु पंचायत के मुखिया पंचानन पातर की ओर से किया गया। मच्छरदानी लेने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। मुखिया भीष्मदेव महतो ने बताया की बड़ा चुनचुड़िया , छोटा चुनचुङीया, बाराडीह, हरतालडीह और पुरीहेंसा गांव के लाभुकों के बीच 11400 मच्छरदानी का वितरण किया गया । उन्होंने कहा की ग्रामीणों को मच्छरदानी का उपयोग करने का भी अपील की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग मलेरिया से बचे रहे हैं। मलेरिया प्रभावित गांवों में मलेरियारोधी मच्छरदानी का उपयोग शत प्रतिशत लोग करें और मलेरिया से अपना बचाव करें।