जमशेदपुर : मुसाबनी स्थित सुरदा क्रोसिंग के समीप एचसीएल के ट्रेनिंग सेंटर के पास सुरदा खदान के मजदूरों ने सम्मानजनक रोजगार की मांग को लेकर अपने परिजनों के साथ दो दिवसीय सांकेतिक धरना पर बैठक गए हैं। मौके पर आजसू के केन्द्रीय सचिव सह जिप सदस्य बुद्धेश्वर मुर्मू ने अपने समर्थकों के साथ अपना समर्थन दिया। धरना पर मजदूर और उनके परिवार के सदस्य भी बैठे हुए हैं। घरना में स्कूली बच्चे भी शरीक हुए थे। महिलाओं ने अपनी समस्याओं को बताते हुए कहा कि माइंस का लीज नवीकरण नहीं होने से 16 महीनों से रोजगार से वंचित हो गए हैं। परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। बच्चों का स्कूल फीस नहीं होने के कारण स्कूल से बार-बार नोटिस भेजी जा रही है। आर्थिक तंगी के कारण बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह बाधित है । 14 जुलाई से सम्मानजनक रोजगार की मांग पर माइंस के मजदूर आन्दोलन कर रहें। मजदूरों को रोटेशन पर कम से कम 15 दिन का रोजगार देना होगा। दो दिनों में मांगें पूरी नहीं होने पर 10 अगस्त से मजदूरों के द्वारा अनिश्चितकालीन अनशन किया जाएगा।