सरायकेला-खरसावां : चांडिल प्रखंड के रसुनिया, रुदिया, भुइयांडीह, भादू डीह पंचायत में जिला परिषद सरायकेला के द्वारा 15 वें वित्त आयोग के तहत सात लाख की लागत से 6 योजनाओं का आधारशिला रखी। शनिवार को ईचागढ़ के विधायक सविता महतो ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर योजनाओं का शिलान्यास किया।
इन योजनाओं की रखी गई आधारशिला
इस योजना के माध्यम से उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भुइयां डीह, मध्य विद्यालय भादूडीह, प्राथमिक विद्यालय सरदारडीह, एवं प्राथमिक विद्यालय छोटा लाखा तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय हाथीनादा में सबमर्सिबल मोटर एवं बेसिन लगाया जाएगा । इस मौके पर विधायक सविता महतो ने कहा कि विद्यालय में सबमर्सिबल मोटर एवं बेसिन के लगने से बच्चों को काफी राहत मिलेगी। विधायक सविता महतो एवं जिला पार्षद ओम प्रकाश लायक ने विद्यालय में कोरोना के कारण कई माह बाद स्कूल के खुलने के बाद बच्चों एवं शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी ली। इस दौरान शिक्षकों ने विधायक के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा।
मौके पर ये थे मौजूद
इस मौके पर जिला पार्षद ओमप्रकाश लायक , युवा प्रखंड अध्यक्ष राहुल वर्मा, संजय महतो , शंकर लायक, शंभू कुमार सिंह, सतीश पाठक आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।