चाईबासा : चक्रधरपुर शहर के पांच बीड़ी फैक्ट्रियों में वर्षों से कार्यरत करीबन 700 मजदूर अपने (प्रोविडेंट फंड) पीएफ के लिए परेशान हैं। समस्या का समाधान बीड़ी एसोसिएशन की ओर से नहीं किया गया तो थक हार कर मजदूरों ने पूर्व विधायक शशि भूषण सामाड से गुहार लगाई है।
बीड़ी कंपनी पहुंचे पूर्व विधायक
पूर्व विधायक ने मामले की जानकारी के लिए शहर के वार्ड संख्या 10 स्थित समाज बीड़ी कंपनी पहुंचे। मजदूरों ने पीएफ फंड निकासी में हो रहे समस्याओं को बताया। मजदूरों ने बताया कि कंपनी से जब उनका पीएफ कटिंग हुआ, उस समय आधार सिड़िंग नहीं था। जिस कारण ऑफ लाईन में जन्म तिथि और मोबाइल नंबर दिये गये थे। अब ऑनलाइन कार्य हो रहे हैं और आधार सिड़िंग से कार्य किये जा रहे है। ऑफलाइन में दिये गये डाटा ऑनलाइन में टेली नहीं हो रहे हैं। आधार में दूसरा जन्म दिन चढ़ गया है। वहीं कुछ सालों की अंतर भी है। जिस कारण वर्षों से जमा पीएफ निकाल नहीं पा रहे है। समस्याओं को सूनने के बाद पूर्व विधायक बंगाली टोला स्थित 501 बीड़ी फैक्ट्री पहुंचे। वहां भी समस्या को जानने के बाद बीड़ी एसोसिएशन के सचिव सह पंकज बीड़ी कंपनी के मालिक पंकज भाई पटेल से मुलाकात किये। सचिव से पीएफ को लेकर हो रहे मुख्य समस्याओं की जानकारी लिए और उन्हें सभी का डाटा उपलब्ध कराने की बात कही । पूर्व विधायक ने कहा कि इस समस्या का मुख्य कारण आधार कार्ड है। उसके समाधान के लिए उपायुक्त और राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि गरीबों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेंगे। मजदूर वर्षों तक काम करने के बाद पीएफ के रुप में कुछ पैसा जमा किये हैं। यदि वह जरुरत के समय पैसा को निकाल नहीं कर पाएंगा, तो उसका वर्षों की मेहनत बेकार हो जाएगी।